उरई । हाईवे पर रात में पहियों की हवा चेक करते समय ट्रक चालक की अज्ञात वाहन के टक्कर मार देने से अपनी ही गाड़ी के नीचे दब कर मौत हो गई ।
मंगलवार को देर रात कालपी में गल्ला मंडी के सामने ट्रक का ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके टायरों की हवा चेक कर रहा था । इसी बीच कानपुर से आ रहे अज्ञात वाहन ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी । हादसा देख टक्कर मारने वाले वाहन के ड्राइवर ने रफ़्तार बढ़ा दी और रफूचक्कर हो गया । उधर टक्कर की आवाज सुन कर आस पास के ढाबों से लोग पहुँच गए । पुलिस को भी सूचना दे दी गई । बाद में पुलिस जब मृत चालक को ले कर अस्पताल जा रही थी , रास्ते में ही उसके प्राण पखेरू उड़ गए । मृतक का नाम धनीराम कुशवाहा निवासी चौड़ियापुर थाना चिरगांव जिला झांसी बताया गया है ।






Leave a comment