उरई । 9 अक्टूबर को मेडिकल कालेज के छात्रों के साथ मारपीट में घायल हिमांशु गुर्जर के पिता बृजपाल सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी मोहल्ला सुशील नगर की तहरीर पर डा. अभिषेक चौधरी, डा. प्रकाश राजपूत सहित 15-20 छात्रों के विरुद्ध हिमांशु पर जान से मारने की नीयत से तमंचा व रिवाल्वर से फायर करना व कार नंबर यूपी 92 यू 6111 को पलट कर आग लगा देना व जेब से 27 हजार 600 रुपये व मोबाइल एप्पल कंपनी को जबरन तमंचा व रिवाल्वर लगाकर लूट लेने के आरोप में मुकदमा अपराध संख्या 1033/2017 धारा 395, 397, 436, 427 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।






Leave a comment