जालौन-उरई । विकास खंड कुठौंद के ग्राम उमरी प्रधान द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों में धालमेल तथा कालोनी के नाम पर बसूले जा रहे रूपयों की शिकायत ग्रामीण उपजिलाधिकारी से की हैै।
ग्रामीण सुरेश कुमार, अनिल कुमार, सोने लाल, अवनीश कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार निवासीगण उमरी ने एक शिकायती प्रत्यावेदन उपजिलाधिकारी को दिया है। जिसमें शिकायत की है कि नवाब सिंह तीन पंचवर्षीय से गांव के प्रधान है। प्रधान द्वारा गांव में कराए गए 12 वर्षों के विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार फैलाया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने आवास के नाम पर 20-20 हजार रूपए बसूल किए हैं। पैसे के दम पर कई ग्रामीणों को दो बार आवास दिला दिए गए हैं। प्रधान द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में फैलाए जा रहे भृष्टाचार की जांच कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से मांग की है कि गांव का मुख्यमार्ग वर्षों से खराब पडा है जिसके गांव में आने जाने में परेशानी होती है। इस संदर्भ का निर्माण कराया जाय जिससे आवागमन सुचारू रूप से हो सके।






Leave a comment