कोंच-उरई। नवंबर माह में संभावित पालिका चुनावों की सरगर्मियां वार्डों का आरक्षण घोषित होते ही परवान चढने लगी हैं। आलम यह है कि एक एक वार्ड में पंद्रह से बीस उम्मीदवार सदस्यी के लिये ताल ठोंकने में लग गये हैं। इतना ही नहीं, बैनर पोस्टर युद्ध भी गति पकड़ गया है और संभावित उम्मीदवार अभी से स्थान सुरक्षित कर लेने की होड़ में दीवारों और घरों पर फ्लैक्सी टांगने में लग गए हैं।
कोंच पालिका के लिये हालांकि अभी अध्यक्ष पद के लिये आरक्षण नहीं घोषित हुआ है सो अध्यक्ष पद के दावेदारों में ऊहापोह की स्थिति बनी है, लेकिन वार्डों का आरक्षण घोषित हो जाने के बाद सदस्य पदों के उम्मीदवार तेजी से सक्रिय हो गये हैं। सुबह से शाम और देर रात तक ये उम्मीदवार अपने वार्ड वासियों के घरों की परिक्रमा करने और अपने प्रति सॉफ्ट कॉर्नर तलाशने में जुट गये हैं। हालांकि अभी अधिसूचना जारी होने में वक्त है लेकिन संभावित प्रत्याशी जो चुनाव मैदान में उतरने का पूरा मन बना चुके हैं उन्होंने पोस्टर बैनर युद्ध चालू कर दिया है। नगर की दरो दीवारें फ्लैक्सी और पोस्टरों से पटने लगी हैं। मतदाता भी चूक नहीं होने दे रहे हैं और आने बालों के साथ वे ऐसा दर्शाने में लगे हैं जैसे उनसे खास उस प्रत्याशी का और कोई नहीं है। बहरहाल, संभावित उम्मीदवारों के सिर पर चढ कर चुनाव का भूत बोलने लगा है और आने वाले दिनों में यह अपनी पूरी रौ में होगा।






Leave a comment