उरई। रामपुरा थाना के बहराई में बुद्धवार को बदमाश सरेशाम एक घर में घुस गए और अकेली बहू के हाथ पैर बांध कर लाखों रुपये के उसके जेवर उतार कर रफूचक्कर हो गए ।
घटना शाम साढ़े 7 से 8 बजे के बीच की है जब अवधेश सिंह के घर के लोग गाँव में ही यत्र तत्र चले गए थे । अवधेश सिंह की पत्नी पूजा घर में अकेली मौजूद थी । बदमाश शायद पहले से इस बात से वाकिफ थे । इसलिये 2 बदमाश धड़धड़ाते हुए घर में घुस आए और पूजा पर हावी हो कर दोनों ने उसके हाथ पैर बांध कर मुँह पर कपड़ा डाल दिया । इसके बाद बदमाशों ने उसके शरीर से लगभग ढाई लाख रुपये कीमत के सारे जेवर उतार लिए और रफूचक्कर हो गए ।
बाद में जब घर वाले लौटे तो पूजा के हाथ पैर खोले और डायल 100 को फोन करके बुलाया । डायल 100 ने रात में ही पड़ताल कर ली थी । सुबह रामपुरा थाने के एस आइ यशवीर सिंह और प्रदीप कुमार सिंह भी छानबीन के लिए पहुँचे । अवधेश ने तहरीर दे दी हैं लेकिन पुलिस ने अभी मुक़दमा दर्ज न करके जाँच की बात कही हैं ।






Leave a comment