
उरई। अपर जिलाधिकारी आरके सिंह ने शुक्रवार को लहरियापुरवा में निर्माणाधीन शेल्टर हाउस का निरीक्षण किया। सर्दी बढ़ने को देखते हुए उन्होंने डूडा के अधिकारी को इसमें आश्रय लेने वालों के लिए सभी सुविधाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिये।
लहरियापुरवा में प्राकृतिक आपदा के शिकार गरीबों को अल्पकालिक आश्रय देने के लिए शेल्टर हाउस का निर्माण हाल में कराया गया है। अपर जिलाधिकारी ने आज इसकी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने नगरीय विकास अभिकरण के सहायक परियोजना अधिकारी से कहा कि वे शेल्टर हाउस की साफ-सफाई और फिनिशिंग का काम पूरा करायें। तकिया, चादर सही नही हैं इनकी व्यवस्था ठीक करें।
शेल्टर हाउस में अग्नि शमन यंत्र तो मंगा लिया गया था लेकिन फिटिंग नही कराई गई थी। उन्होंने डूडा अधिकारी से कहा कि वे इसकी तत्काल फिटिंग करायें। भवन को टेक ओवर करने के पहले इसकी सारी कमियां दुरुस्त करा लें।






Leave a comment