उरई।पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की मौत हो गई। के मुताबिक सिपाही काफी समय से बीमारी से ग्रसित था। उसका इलाजभी चल रहा था। गुरुवार रात अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया। मामले की जानकारी मृतक के को दी गई । सिपाही के शव का पोस्टमार्टम भी कराया गया।
राजकुमार (47) पुलिस लाइन में सिपाही क¢ पद पर तैनाती थी । आरआई प्रसार निरीक्षक देवी गुलाम के अनुसार राजकुमार काफी समय से बीमार चल रहा था। गुरुवार रात भी उसकी हालत बिगड़ गई। सुबह काफी देर तक जब वह जागा तो ¨ साथी सिपाहिय¨ने उसे जगाने की क¨शिश की। लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। जानकारी पर प्रसार निरीक्षक ने पहुंचकर मृतक सिपाही के परिजनो क¨ सूचित और शव को प¨स्टमार्टम क¢ लिए भेज दिया






Leave a comment