कोंच। गुजरी 22 नबंवर को मतदान के बाद नगर तथा प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालयों पर जुटने बाले लोग या प्रत्याशियों के समर्थक अब हार जीत के गुणा भाग लगाने में जुट गये हैं। इतना ही नहीं, अब तो हार जीत को लेकर शर्तों और सट्टेबाजी का भी दौर तेज हो गया है। कोंच के 25 वार्डों में कुल 43134 वोटों के सापेक्ष 29208 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये अध्यक्ष और सभासद प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों के हवाले कर दिया है।

कोंच नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद पर सत्रह प्रत्याशी चुनाव मैदान में एक दूसरे को पटखनी देने के लिये तलवारें भांजने में लगे थे। मतदान के बाद हालांकि प्रत्याशी और उनके समर्थक काफी राहत महसूस कर रहे हैं और जनसंपर्क के दौरान की थकान उतारने के साथ ही हार जीत के गुणा भाग लगाने में जुट गये हैं। अधिकांश लोगों की राय में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधी टक्कर होने की बात कही जा रही है। जबकि सपा, बसपा और अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों में भी कईयों को अच्छे खासे वोट मिलने की भी बात कही जा रही है। दलीय राजनीति नहीं करने बाले सामान्य लोग हार जीत पर सट्टा खेल रहे हैं। इधर, मिले मतदान के आंकड़ों की अगर बात करें तो कोंच के 25 वार्डों में कुल 43134 वोटों के सापेक्ष 29208 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वार्ड सं. 1 में 3803 के सापेक्ष 2551, वार्ड नं. 2 में 2321 के सापेक्ष 1443, वार्ड नं. 3 में 1714 के सापेक्ष 1045, वार्ड नं. 4 में 1436 में 1001, वार्ड नं. 5 में 1030 में 704, वार्ड नं. 6 में 1186 में 850, वार्ड नं. 7 में 1555 में 1003, वार्ड नं. 8 में 2183 में 1593, वार्ड नं. 9 में 2419 में 1557, वार्ड नं. 10 में 1929 में 1306, वार्ड नं. 11 में 1822 में 1165, वार्ड नं. 12 में 1741 में 1365, वार्ड नं. 13 में 2238 में 1408, वार्ड नं. 14 में 2119 में 1453, वार्ड नं. 15 में 634 में 451, वार्ड नं. 16 में 1947 में 1422, वार्ड नं. 17 में 1847 में 1242, वार्ड नं. 18 में 1265 में 941, वार्ड नं. 19 में 1391 में 930, वार्ड नं. 20 में 1500 में 1044, वार्ड नं. 21 में 1523 में 930, वार्ड नं. 22 में 1223 में 914, वार्ड नं. 23 में 1073 में 745, वार्ड नं. 24 में 1722 में 1134, वार्ड नं. 25 में 1503 में 1011 मतदाताओं ने अपना वोट डाला।

 

 

Leave a comment

Recent posts