
उरई। कोंच में घरेलू पेंट की चार दुकानों में शुक्रवार की रात रंजिशन आग लगाये जाने से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। बताया गया है कि चारों दुकानें एक ही मालिक की थीं।
कोंच कस्बे के मियां गंज में संदीप अग्रवाल का पेंट की दुकानों का डिपार्टमेंटल स्टोर है। जिसमें चार दुकाने संचालित होती हैं। इनमें साबुन, कलर, पेंट, चूना, फेवीकाॅल, ब्रांडेड नील एवं अन्य कीमती सामान बेंचा जाता है। रात में जब वे दुकानें बंद करवाकर घर पहुंच चुके थे लगभग 12 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकानों में आग लगी है और चारों दुकानें धूं-धूंकर चल रहीं हैं।
हड़बड़ाये संदीप अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर फायर बिग्रेड को फोन किया लेकिन कोंच के दमकल केंद्र से गाड़ी में पानी न होने की वजह से उन्हें तत्काल कोई मदद नही मिल सकी। बाद में जब उरई से गाड़ी आई तब तक चारों दुकानों का सारा सामान जल चुका था। घटना की जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक मूलचंद्र निरंजन, एसडीएम सुरेश सोनी, सीओ रुक्मणि वर्मा, कोतवाल संतोष सिंह फौज फाटे के साथ मौके पर पहुंचे।
पीड़ित व्यापारी और उसका परिवार अग्निकांड की वजह से बुरी तरह सदमें में है। सर्वस्व स्वाहा हो जाने से दुकानदार सड़क पर आ गया है और उसका परिवार भुखमरी की चपेट में दिखाई देने लगा है। 2013 में भी संदीप की दुकानों में रंजिशन आग लगाई गई थी। अनुमान है कि ताजा अग्निकांड भी उससे जलने वालों ने दुकान में पैट्रोल फेककर अंजाम दिया है। पुलिस ने गहन छानबीन कर प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।






Leave a comment