उरई। सिरसाकलार थाने के खड़गुई पुरवा गांव में पनाला निकालने में ऐसा विवाद छिड़ा कि कुल्हाड़ियां चल गईं। दीनदयाल और उसके बेटे धर्मपाल व हरपाल कुल्हाड़ी के वार से लहूलुहान हो गये। हरपाल को तो मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल में लाया गया है।

थाने में सूचना आने पर दीनदयाल से आरोपी जगराम और हरीशरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। हालांकि थानाध्यक्ष जाकिर हुसैन ने बताया कि अभी तहरीर की जांच की जायेगी। इसके पहले हरपाल को हालत सीरियस होने की वजह से तुरंत उपचार उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जा रहा है।

 

 

 

Leave a comment

Recent posts