
खराब ट्रक को ठीक कर वापस लौट रहे थे दोनों
गंभीर हालत होने पर हेल्पर को किया रेफर
उरई। रगौली गांव के पास खराब ट्रक को ठीक करके लौट रहे मिस्त्री व हेल्पर को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिससे मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि मिस्त्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, घटना को अंजाम देकर भागे ट्रक चालक की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला सदनपुरी के रहने वाले इमरान (28) वर्ष कमानी मिस्त्री है। सोमवार सुबह वह अपने साथी हेल्पर के संग रगौली के पास खराब ट्रक को ठीक करके वापस लौट रहा था। अभी बाइक सवार मिस्त्री व हेल्पर रगौली से निकले होंगे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। हेलमेट न लगाए होने की वजह से इमरान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा हेल्पर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे को देखकर वहां पर लोगों का जमावड़ा लग गया। भीड़ को देख चालक ट्रक छोडकर वहां से भाग निकला। इसी बीच किसी ने थाने मेें सूचना दे दी तो पुलिस पहुंच गई और उसने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना देकर घायल को अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चालक का पता किया जा रहा है।






Leave a comment