
उरई । कोंच के मियागंज में दुकान में आग लगने से हुए लाखों के नुकसान से बर्बादी की दहलीज पर पहुंचे पीडित परिवार के पक्ष में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के नेताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि पीडित परिवार को मुआवजा दिलाया जाए वहीं, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले अराजक तत्वों पर कार्रवाई हो सके।
वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर को ज्ञापन सौंपा। इसमें व्यापारियों ने बताया कि तीन दिन पूर्व कोंच के मियागंज में चूना व्यापारी संदीप अग्रवाल की दुकान आग से जलकर राख हो गई थी। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। पीडित ने रंजिशन आग लगाने की बात भी कही है। संगठन की मांग की है कि तीन दिन बीत गए हैं, पर अभी तक उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। आगजनी से हुए लाखों के नुकसान से पीडित परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया। ऐसी स्थिति में प्रशासन को चाहिए कि पीडित को आर्थिक मदद मुहैया कराये । संगठन के नेताओं ने यह भी बताया कि इसके चार साल पहले भी संदीप की दुकान में आग लग चुकी है। ज्ञापन देने वालों में प्रीति बसंल, पुष्पा अग्रवाल, राजकुमार, प्रियंका, रजनी सेेठ संजय गुप्ता, युद्धवीर कंथरिया, मनोज महेश्वरी, अमित गुप्ता, राघवेंद्र कुमार मौजूद रहे।






Leave a comment