जिला निर्वाचन अधिकारी डा. मन्नान अख्तर ने पूर्व में 65 टेबलों पर मतगणना की तैयारी की थी, जिसके तीन चक्र मे पूर्ण होनी थी, क्योंकि 196 बैलेट बाक्स हैं, लेकिन अब इसको चार चक्र में करने का फैसला जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया है। प्रत्येक चक्र मे 49 बाक्स को खोला जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना की व्यवस्था को बदला है। पूर्व में मतगणना को तीन चक्र में करने का खाका तैयार किया गया था, जिसे चार चक्र में करने का आदेश जारी किया है। उरई में 196 बैलेट बाक्स हैं। प्रत्येक चक्र में 49 बाक्स को खोला जाना है। इस हिसाब से चार चक्र में मतगणना पूर्ण होगी। जबकि पूर्व में इस व्यवस्था को तीन चक्र में खोला जाना था। मतगणना की जानकारी का सेटलाइट के द्वारा प्रसारण करने की व्यवस्था भी की जा रही है। प्रत्येक चक्र में डेन के जरिए सेटलाइट से प्रसारण करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यदि प्रसारण सुचारु रूप से होगा तो वीडियोग्राफी में लगे कैमरों की संख्या कम हो जाएगी। कर्मचारियों की भी संख्या कम होगी क्योंकि पूर्व मतगणना 65 टेबलों पर कराई जानी थी , अब टेबिलों की संख्या 49 रह गई है।






Leave a comment