उरई। विश्व हिन्दू महासंघ ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अंबेडकर चैराहे शराब ठेके के आसपास शाम ढलते ही जमा होने वाले लोगों के जमावड़े पर अंकुश लगाने की मांग की है।
शहर कोतवाल को दिए गए प्रार्थना पत्र में विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष जयदीप त्रिपाठी, प्रभारी ओमप्रकार सिंह सेंगर तथा रतनेश कुमार त्रिपाठी, राजेश मिश्रा, दीपेन्द्र सिंह सेेंगर, अमित द्विवेदी आदि ने अवगत कराया कि उरई अंबेडकर चैराहे से बिंद वाशिनी मंदिर के रास्ते में शाम छह बजे से रात नौ बजे तक नशे मे धुत शराबियों का जमावड़ा रहता है जिससे माताओं बहनों एवं मंदिर जाने वाले श्रधालुओं का निकलना मुश्किल हो रहा है। अराजकतत्वों का जमावड़ा होने के कारण महिलाओं के साथ अश्लील हरकतों की घटनाएं भी प्रकाश में आ रही है। उन्होंने मंदिर के रास्ते पर शराब पीने का पर प्रतिबंध लगाने कीमांग की।






Leave a comment