उरई । ख्वाजा गरीब नवाज़ फाउंडेशन के जेरे कयादत सामूहिक विवाह समारोह 30 नवम्बर दिन गुरुवार को आयोजित होगा जिसके संबंध में  सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं ।

यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के डायरेक्टर कामरेड जाकिर आज़मी व जन संपर्क अधिकारी डॉ मुवीन अंसारी ने बताया कि इस बार भी समारोह के सारे कार्यक्रम जिला पंचायत के समीप शहीद अशफाक़ उल्ला बालिका  इंटर कालेज के परिसर में होंगे । जिसमें 5 जोड़े जीवन साथी बन कर एक दूजे के हो जाएँगे ।

कार्यक्रम दिन में 11 बजे शुरू हो कर शाम 4 बजे तक सम्पन्न हो जायेगा । इस बार भी दोनों पक्षों पर पाबंदी आयद की गयी है कि वे  कोई ऐसा दस्तूर न करें जो शरीयत के परे हो ।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए के पी सिंह , मिर्जा साबिर बेग , मौलाना एस बी कादरी , सैयद शबाब हुसैन , हाजी अकील अंसारी , शायर सलीम असर जालौनवी , शफ़ीकुर्रहमान कशफ़ी , अनवार अहमद ,मु शकील चिश्ती , कवि गिरधर खरे , रंगकर्मी राज पप्पन, अमजद आलम ,राशिद खान आदि मौजूद रहेंगे ।

कार्यक्रम का संचालन हाल ही में दुबई से अपने फॅन का प्रदर्शन कर लौटे ज़ुबैर तमीमी करेंगे । कामरेड आज़मी और डॉ मुवीन ने आग्रह किया कि जैसा स्नेह अभी तक नगरवासियों ने दिया वैसा जारी रखें । उन्होने यह भी साफ़ किया कि दागदारों से दान लेने में पूरी तरह परहेज बरता जायेगा । विवाह समारोह के तत्काल बाद आमद और खर्च का पूरा व्यौरा सार्वजनिक किया जायेगा ।

 

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts