उरई। आटा थाना क्षेत्र के गांव इटौरा में इस समय बालू खनन जमकर हो रहा है। हालात यह है कि चैकी पुलिस अपनी छत्रछाया में बालू से लदे ट्रैक्टरों निकलवा रही है। जब आलाधिकारियों का दबाव पड़ता है तो खाली ट्रैक्टर पकडकर अपनी पीठ थपथपा लेती है।
सोमवार को इटौरा चैकी पुलिस ने तीन खाली टै्रक्टरों को पकड़ा। जबकि उनके सामने से ही बालू भरे टै्रक्टर निकल गए, पर पकडने की जहमत नहीं उठाई।खाली पकडे गए टै्रक्टरों को आटा थाना में खड़ा करा लिया गया। अब सोचने वाली बात तो यह है कि खाली ट्रैक्टरों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती हैं। फिलहाल इटौरा पुलिस द्वारा कराया जा रहा अवैध खनन चर्र्चा का विषय बना हुआ है।






Leave a comment