कदौरा(उरई )। कदौरा क्षेत्र ग्रामीणांचल में पूर्व की रंजिश के चलते कुछ लोगां ने अधेड़ को घेर कर हमला कर लहूलुहान कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा घायल को स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर पुलिस को सूचना दी गयी वही घायल को जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि थाना कदौरा क्षेत्र ग्राम चतेला निवासी उस्मान पुत्र नत्थू को कुछ ग्रामीणों ने गांव से बाहर अकेला पाकर कुल्हाड़ी एवं डंडो से जानलेवा हमला कर दिया। पिटाई से गहरी चोट के कारण घायल को स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वही सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा घायल स्वयं अभिरक्षा में स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण करवाया गया जिसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। वही घायल उस्मान सहित परिजनों द्वारा बताया कि मुन्ना, आले पुत्र गफूर निवासी चतेला द्वारा अपने कुछ ग्रामीणों के साथ मिलकर द्वेषवश उस्मान को घेर लिया एव कुल्हाड़ी व लाठी से बेरहमी से पीटा गया जिससे अधेड़ लहूलुहान होकर मरणासन्न हालत में गिर पड़ा एव उक्त लोग फरार हो गए। वही आरोपी द्वारा किये गए पथराव से गांव की एक अन्य बेवा महिला मूना खातून भी गम्भीर रूप से घायल हो गयी वही उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है लेकिन घायल के उपचार को लेकर सभी पीड़ित पक्ष द्वारा जिला अस्पताल पहुंच गए है जो उपचार के बाद ही थाने में कार्यवाही की गुहार लगाएंगे वही सूचना के मुताबिक थाना पुलिस द्वारा घायल को परीक्षण के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष आनन्द सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ लोगो द्वारा मारपीट की गयी है शिकायती पत्र मिलते ही कार्यवाही की जायेगी।






Leave a comment