उरई । राजकीय सामुदायिक फल संरक्षण केंद्र अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है। बजट के अभाव में न तो छात्र, छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा पा रहा है और न ही अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त हो पा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कई बार बजट के लिए पत्र भेजा जा चुका हैं, पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
फल सरक्षण केंद्र में स्वरोजगार के लिए बेरोजगारों को चार,मुरब्बा,जैम,जैली आदि तैयार करने के प्रशिक्षण की व्यवस्था है । पहले यहाँ प्रशिक्षणार्थियों की लाइन लगी रहती थी लेकिन अब यह केंद्र अपनीबदहाली पर आँसू बहा रहा है । विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कई बार शासन को आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था के लिए पत्र भेजे जा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है । आजकल पुराने उपकरणों का कोई काम नहीं रहता है। विभाग में कम्प्यूटर , फ्र्रिज व कई अन्य उपकरण बेकाम पड़े हैं । केंद्र प्रभारी सुरेन्द्र कुमार गौतम का कहना है कि सुचारु संचालन के लिए बजट उपलब्ध कराया जाना चाहिये ।






Leave a comment