
उरई । उरई नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की मतगणना के दूसरे चक्र में अनिल बहुगुणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से काफी अन्तर से बढ़त बना ली है ।
अनिल बहुगुणा को 10818, रईस अंहमद 7505, दिलीप दुबे (भाजपा) 5730 , ज्ञानेंद्र निरंजन (सपा) 5215 ,आशीष चतुर्वेदी (3231 ), साबिर मंसूरी 398),आरिफ़ खान (144),अजय पाल सिंह चौहान (1193),अवधेश निरंजन (747), फ़रीदुद्दीन (149),देवेन्द्र यादव (407),कृपा शंकर बच्चू महाराज 327 , इन्द्र्जीत सिंह 298, पवंनकान्त रायकवार 796 , लक्ष्मण दास शिवहरे को 404 मत मिले ।






Leave a comment