
उरई । जालौन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में दूसरे चक्र में भी भाजपा के उम्मीदवार ने बढ़त बना रखी है ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भाजपा के गिरीश कुमार गुप्ता को 4868 , बसपा के प्रेम चंद्र गुप्ता उर्फ कल्लू को 2553 , सपा के चंद्रशेखर यादव उर्फ थोपन 2627 मत मिले । निर्दलीय उम्मीदवार इकबाल मंसूरी ने भी इस चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर जबरदस्त हलचल मचायी । इकबाल को 2897 मत मिले ।






Leave a comment