उरई। जालौन जिले में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस खाता खोलने में आखिर में सफल रही। कोंच नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद की पार्टी प्रत्याशी डा. सरिता वर्मा अग्रवाल को आखिरी दौर की मतगणना के बाद विजयी घोषित कर दिया गया है।
लंबे समय से जनपद में राजनैतिक सूखे की सामना कर रही कांग्रेस में आखिर कोंच का चुनाव शुक्रवार को बाहर लेकर आया। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में लैक्चरर सरिता वर्मा ने व्यवसाई आनंद अग्रवाल के साथ प्रेम विवाह किया है। पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी ने उनको केंद्र बनाकर कोंच में पार्टी की राजनैतिक विसात बिछाई थी। जिले भर में वैश्य समाज में भाजपा को अपनी ताकत दिखाने का दृढ़ निश्चय था। जिसकी वजह से दलित और वैश्य वोट का सरिता अग्रवाल के पक्ष में जबर्दस्त ध्रुवीकरण हुआ और कांग्रेस की लाटरी खुल गई।
मतों के विवरण के मुताबिक डा. सरिता वर्मा को 7499, भाजपा के प्रेमनारायण वर्मा को 5015, एआईएमआईएम के संतराम को 4047, समाजवादी पार्टी के पारस वर्मा को 2259, बसपा के जितेंद्र राय को 1159 मत मिले।
निर्दलीय उम्मीदवारों में अनिल वर्मा को 1605, अवध बिहारी को 622, अंजली को 108, जगजीवन राम अमीटा को 2054, नंद किशोर को 102, पूनम देवी को 1757, लाखन को 150, वंदना वर्मा को 953, विद्यादेवी को 507, संतोष को 147 और हरीमोहन को 246 मत मिले।






Leave a comment