उरई। जिले में 10 नगर निकायों में से 4 पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया जबकि दो स्थानों पर बसपा को सफलता मिली। जिले के लोगों ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को भी निराश नही किया। एक-एक निकाय में इन पार्टियों के प्रत्याशी जीते। दो निकायों में निर्दलीय प्रत्याशियों को सफलता मिली।
जालौन जिले में नगर निकाय चुनाव के परिणाम मिले जुले रहे। 4 नगर पालिका परिषदों में उरई से भाजपा के बागी प्रत्याशी अनिल बहुगुणा, कालपी से बहुजन समाज पार्टी की बैकुंठी देवी, जालौन से भाजपा के गिरीश गुप्ता और कोंच से कांग्रेस की सरिता वर्मा अग्रवाल निर्वाचित हुईं। 6 नगर पंचायतों में कदौरा से बसपा के जमीर आलम, रामपुरा से भाजपा के शैलेंद्र सिंह, माधौगढ़ से भाजपा के राजकिशोर गुप्ता, कोटरा से भाजपा के आशाराम अग्रवाल, नदीगांव से निर्दलीय भानुप्रकाश और ऊमरी से सपा की रेखा खटीक ने जीत दर्ज कराई।






Leave a comment