उरई। कोंच तहसील में जहां नदीगांव में बाहुवली नेता अभिमन्यु सिंह डिम्पल द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी भानुप्रकाश ने 1748 मतों से जीत हासिल कर ली है। वहीं कोंच नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस की उम्मीदवार सरिता अग्रवाल वर्मा आगे चल रही हैं।
नदीगांव नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर भानुप्रकाश को कुल पड़े 4544 मतों में 3011 मत मिलें तो वहीं भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार दशरथ को 1263 मतों पर संतोष करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के रोशन को 27 और बहुजन समाजपार्टी के लोटनराम को 41 मत ही मिल सके। 16 मतदाताओं में नोटा का प्रयोग किया जबकि 186 मत अवैध घोषित कर दिये गये। इस चुनाव परिणाम ने एक बार फिर अभिमन्यु डिम्पल को नदीगांव क्षेत्र का एकछत्र नेता साबित कर दिया है। उधर नदीगांव के वार्ड सदस्यों के चुनाव में नं. 1 से अर्चना, नं. 2 से नंदराम, नं. 3 से परवीन, नं. 4 से अनीस कुमार, नं. 5 से शशिकांत, नं. 6 से पवन झा, नं. 7 से चंद्रपाल सिंह, नं. 8 से कांशीराम कुशवाहा, नं. 9 से सीमा और नं. 10 से नंदनीदेवी निर्वाचित घोषित की गईं।
उधर कोंच नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर चैथे चक्र की गिनती तक कांग्रेस की डा. सरिता को 6942 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रेमनारायण को 4539 मत हासिल हो चुके थे। डा. सरिता अग्रवाल पहले राउंड से ही बढ़त बनाये हुए हैं। कोंच में ज्यादातर वार्ड सदस्यों के चुनाव परिणाम जारी कर दिये गये हैं। इसके मुताबिक वार्ड. 1 से पुष्पेद्र सिंह सरौनिया, वार्ड 2 से अर्चना रजक, वार्ड 4 से विमला देवी, वार्ड 5 से विजय बाबा, वार्ड 7 से मनोज, वार्ड 9 से अरविंद खटीक, वार्ड 11 से सितारा बेगम, वार्ड 12 से नसीम निहारिया, वार्ड 13 से शकील, वार्ड 14 से नंदनी कुशवाहा, वार्ड 15 से विशाल गिरवासिया, वार्ड 16 से मुबारक अली, वार्ड 18 से महावीर यादव, वार्ड 19 से पूजा भदौरिया, वार्ड 20 जाहिद, वार्ड 21 से प्रियंका अग्रवाल, वार्ड 22 से अमित यादव, वार्ड 23 से शमसुददीन, वार्ड 24 से वंदना यादव और वार्ड 25 रुबीना खातून निर्वाचित किये गये।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts