उरई। भाजपा से बगावत करके स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे अनिल बहुगुणा ने भारी अंतर से उरई नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि उनकी जीत को लेकर शुरू से ही कयास लगाये जा रहे थे।
चैथे चक्र की मतगणना के बाद अनिल बहुगुणा को 22058 मत मिले। दूसरी ओर उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बसपा उम्मीदवार रईश खान रहे जिन्हें 16270 मतों पर संतोष करना पड़ा। समाजवादी पार्टी के ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ ननकू भइया को 10605, भाजपा के प्रत्याशी दिलीप दुबे को 9980 और कांग्रेस प्रत्याशी आशीष चतुर्वेदी को 5270 मत मिले। चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद अनिल बहुगुणा के समर्थक झूम उठे। उधर नगर पंचायत कोटरा की मतगणना भी राजकीय इंटर कालेज उरई में ही संपन्न हुई जहां भाजपा के आशाराम अग्रवाल निर्वाचित घोषित किये गये।
उरई नगर पालिका मेें अन्य प्रत्याशियों में मो. आरिफ खान को 1685, साबिर मंसूरी को 1448, अजय पाल सिंह को 2157 अवधेश निरंजन को 1079, देवेंद्र यादव को 579, कृपाशंकर बच्चू महाराज को 555, इंद्रजीत सिंह आईजे 622, भाकपा माले के हरीशंकर को 133, लालमन को 661, अजय निरंजन को 333, फरीदउददीन को 836, लक्ष्मण दास शिवहरे को 694, दीनदयाल काका को 177, कमलेश को 217, मुन्नी देवी को 338 और भगवती को 258 मत मिले हैं। 202 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया।






Leave a comment