
उरई। बुन्देलखण्ड अलग निर्माण की मांग को लेकर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के लोगों ने आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के जिला संयोजक डा. रेहान सिद्दीकी के नेतृत्व में सत्यपाल शर्मा, चैधरी श्याम सुन्दर, दीपांशु समाधिया,, संतराम नीलांचल, असद खान, सुरेश दीक्षित, जैनुल राईन, विकास सक्सेना, असगरी बेगम, गोपाल पालीवाल, शिवम नदीगांव, कमलेश उदैनिया, करन सिंह, अरविन्द सेंगर, राजीव तिवारी ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें लिखा है कि केन्द्र सरकार के गठन के साढे तीन वर्ष बीत जाने के बाद आक्रोशित बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा कहा है कि गत लोकसभा चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद व केन्द्रीय जल संशाधन मंत्री ने पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के मुद्दे को जोरशोर से उठाकर बचन दिया था कि केन्द्र में एनडीए की सरकार बनने के 6 माह के अन्दर राज्य निर्माण के पक्ष में कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी तथा तीन साल के अन्दर पृथक राज्य निर्माण करा दिया जायेगा। ज्ञापन में कहा गया है कि तीन साल 25 मई 2017 को पूरे हो चुके है पर अभी तक केन्द्र सरकार ने राज्य निर्माण के पक्ष में अभी तक कोई कार्यवाही प्रारम्भ नहीं की गयी है जो दुर्भाग्य पूर्ण है। निर्माण मोर्चा के लोगों ने जल्द बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण की कार्यवाही करने की मांग केन्द्र सरकार से की है।






Leave a comment