
उरई| प्रदेश सरकार द्वारा की गयी बिजली के दामों की गई बढोत्तरी को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सड़कों पर जुलूस निकाला बाद में कलेक्ट्रेट पहुंच पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री का. विजय सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा की गयी बिजली के दामों की गई बढोत्तरी के विरोध में का. प्रभूदयाल, का. नूर अफसर, का. देवेश चैरसिया, विनय पाठक, राजू दहगुवां, सत्यनारायण, हरिशंकर याज्ञिक, ऊषा किरन, मुन्ना बाबू, गीता चैधरी, गीता पाल, ममता पाल, लल्ला बेटी पाल आदि ने पार्टी कार्यालय कोंच रोड से जुलूस निकाला जो शहर के मुख्य मार्गो होता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचा बाद में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।






Leave a comment