कोंच-उरई । बीती देर शाम कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में एक नाबालिग किशोरी के साथ सरे आम छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। घटना उस वक्त की है जब किशोरी सरकारी हैंडपंप पर पानी भर रही थी तभी उसे अकेला देख गांव के ही एक शोहदे ने उसे पीछे से दबोच लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। किशोरी के चीखने पर गांव के कुछ लोग दौड़े तो शोहदा उसे छोड़ कर भाग गया। किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। हालांकि यह मामला भी सुलट गया बताया गया है।
गांवों में छेड़खानी की घटनायें लगातार बढती जा रहीं हैं, पिछले चार दिनों में छेड़खानी की तीसरी घटना बीती देर शाम ग्राम अंडा में घटी है। इससे पहले भी दो घटनायें इसी तरह की सामने आईं थीं लेकिन आरोपियों और पीडि़तों के बीच वे मामले सुलटा लिये जाने के बाद उनमें मुकदमे दर्ज कराने से परहेज बरता गया। मिली जानकारी के मुताबिक बीती शाम लगभग छह बजे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा में दलित विरादरी की एक पंद्रह बर्षीय नाबालिग किशोरी घर के समीप स्थित सरकारी हैंडपंप पर पानी भर रही थी। उस वक्त वह बिल्कुल अकेली थी लिहाजा मौके का फायदा उठाते हुये गांव के ही एक शोहदे ने पीछे से आकर उसे दबोच लिया और अश्लील हरकतें करने लगा। अचानक हुये इस हमले से किशोरी बौखला गई और चीखने लगी। चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोस में रहने बाले कुछ लोग उस तरफ दौड़े तो शोहदा वहां से भाग निकला। आज किशोरी के पिता ने कोतवाली में तहरीर दे दी है, लेकिन बताया गया है कि मामला दोनों पक्षों के बीच निपटा लिया गया है।






Leave a comment