
कोंच-उरई। 33वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में पूमा विद्यालय धंजा की टीम ने अपनी सशक्त प्रस्तुति देकर अंताक्षरी में जिले में पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल और शिक्षक परिवार का नाम रोशन किया है। टीम में शामिल कल्पना, महक, दीक्षा, शालू को विद्यालय परिवार ने बधाई देते हुये उज्वल भबिष्य की कामना की है। स्कूल के प्रधानाचार्य रामशंकर छानी का मानना है कि व्यायाम शिक्षक रामेन्द्रसिंह और ऋषिकुमार की कड़ी मेहनत और बच्चों की लगन का फल है यह प्रतिफल।
विद्यालय के इस उत्कृष्टï प्रदर्शन से प्रसन्न होकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश शाही की संस्तुति पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद पटेल ने पूमा विद्यालय धंजा को स्वच्छाग्रह कार्यक्रम में सम्मलित कर लिया है जो केन्द्र सरकार की योजना है और जिसके लिये फंड भी केन्द्र सरकार प्रदान करती है। स्वच्छाग्रह में सम्मिलित होने पर प्रधानाचार्य रामशंकर छानी ने उत्साहित होकर इस योजना को सहर्ष स्वीकार कर लिया है। इस योजना में यदि पूमा विद्यालय प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करता है तो केन्द्र सरकार एक लाख रुपये का पुरस्कार एवं पांच बच्चों और एक शिक्षक को देश में हवाई यात्रा करने का मौका देगी। इस योजना को रामशंकर छानी ने अपने स्टाफ देवेन्द्रसिंह ,रामेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह, ऋषिकुमार के साथ मेहनत करना भी शुरु कर दिया है। उनका विश्वास है कि उनका स्टाफ मेहनत और लगन के साथ कई बर्षों से जिले में हुई प्रतियोगिताओ में जैसे स्काउट/ गाइड प्रतियोगिता में जिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बाल क्रीडा प्रतियोगिता में कई वर्षों से लगातार जिले में अपना परचम फहराया है।






Leave a comment