
उरई। चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम मुसमरिया में विवाहिता के संदिग्ध हालत में फांसी पर झूलने के मामले में मायके वालों ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत करा दिया है।
गौरतलब है कि मंगलवार की शाम मुसमरिया निवासी राजाभइया की 28 वर्षीय पत्नी आरती ने ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगा ली थी। इसे लेकर मृतका के पिता ग्राम डोडियापुर थाना राजपुर जिला कानपुर देहात निवासी बहात्तर सिंह ने चुर्खी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने जून 2010 में अपनी बेटी का विवाह मुसमरिया निवासी राजाभइया से पूरी धूमधाम के साथ किया था। इसके बावजूद एक माह बाद ही राजाभइया उसे छोड़कर मुबंई चला गया और वहां उसने दूसरी शादी कर ली।
इस बीच ससुराल में ससुर शिवनाथ, सास सोमवती, देवर सोनू, ननद मीरा और छोटी बिटटी एक लाख रुपये व कार की मांग को लेकर उसकी बेटी को बराबर प्रताड़ित कर रहे थे। कई-कई दिन तक उसे खाना नही दिया जाता था। इसी बीच 27 सितंबर 2013 को उन्होंने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसका मुकदमा चुर्खी थाने में दर्ज है। बाद में उन्होंने फिर उसे ससुराल बुला लिया था। इस बीच 12 दिसम्बर को उन्होंने आरती की हत्या कर उसे फांसी पर लटका दिया।
थानाध्यक्ष महाराज सिंह ने बताया कि इसे लेकर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी गई है






Leave a comment