
उरई। शनिवार को कोतवाली कालपी के परिसर में उप जिलाधिकारी सतीश चंद्र तथा पुलिस उपाधीक्षक सुबोध गौतम की अध्यक्षता में संपूर्ण थाना समाधान दिवस में लोगों की फरियादें सुनी गईं।
इस मौके पर तिरही गांव के प्रधान प्रतिनिधि मंगल सिंह पाल ने दबंगों द्वारा उनकी पंचायत में गांव सभा की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की तो उसरगांव निवासी माधवराम ने अपनी जमीन पर कब्जे की शिकायत बताई। कालपी के मोहल्ला हरीगंज निवासी कमलेश कुमार को अपने ही बेटे से शिकायत थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा उन्हें खाना नही देता जबकि उनके पास अपना कोई जरिया नही है। उम्र भी इतनी हो गई है कि मेहनत मजदूरी नही कर सकते।
हीरापुर के महेंद्र निषाद ने पड़ोसियों द्वारा उनके घर के सामने कूड़ा-करकट फेंकने और शिकायत करने पर लड़ने के लिए आमादा हो जाने का उलाहना दिया। शिकायतों को सूचीबद्ध करके प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि जांच और निस्तारण के लिए राजस्व विभाग और पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से मौके पर भेजी गईं हैं। इस अवसर पर नगर पालिका के अधीशाषी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, उपनिरीक्षक जगत नारायण, राजीव कांत, शीतला शरण मिश्रा, विक्रम सिंह, सर्वेश कुमार, विजय सिंह, वीरेंद्र सिंह और लेखपाल शिवकुमार दुबे, प्रमोद दुबे, हरेंद्र सिंह, रफीक खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।






Leave a comment