
रामपुरा (उरई )। शनिवार को रामपुरा थाने में आयोजित थाना दिवस में माधौगढ़ उप जिलाधिकारी सौजन्य कुमार बिकास ने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुये उनके निस्तारण के निर्देश थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह को दिये।
थाना दिवस की अध्यक्षता करते हुये एसडीएम ने कहा कि हर फरियादी की समस्या चाहे छोटी हो या बड़ी उसका समाधान करने की जिम्मेदार अधिकारियों की होती है। प्रायः देखने में आता है कि इसी प्रकार की समस्याओं की अनदेखी होने पर बड़ी घटनायें घटित हो जाती है। जिससे लोगों के साथ ही पुलिस प्रशासन को भी जनता के आक्रोश का सामना करने को विवश होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर आये यदि आप सभी जिम्मेदार उसका ईमानदारी से निस्तारण करा देंगे तो फिर इस तरह की घटनाओं को घटित होने से रोका जा सकता है। थाना दिवस में रामपुरा थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह, एसएसआई ऐशवीर सिंह, एडीओ पंचायत अंगद सिंह कछवाह, लिपिक दीपक कुमार, लेखपाल बलराम, लाखन सिंह, संदीप कुमार, लल्लूराम कुशवाहा, बलबंत प्रसाद यादव, माताप्रसाद, शशांक सोनी, अभिषेक शुक्ला, महेंद्र कुमार, मंगलकांत गोस्वामी, योगेंद्र सिंह सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।






Leave a comment