
उरई। समाधान दिवस पर पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी शनिवार को अलग-अलग थानों में पहुंचकर लोगों की शिकायतें सुनी और उनके प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश अधीनस्थों को दिये।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने थाना कोटरा और थाना एट में पहुंचकर फरियादियों की समस्यायें सुनी। उन्होंने कहा कि शाासन का उददेश्य है कि पीड़ितों की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान कराया जाये। जिले का पुलिस प्रशासन इसमें कोई कसर नही छोड़ेगा। उन्होंने लोगों से झूठी शिकायतें न करने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की शिकायतों की बहुतायत होने पर गलतफहमी में असली पीड़ितों की भी उपेक्षा हो जाती है। इस अन्याय को बचाने के लिए पुलिस के सामाने वास्तविकता लाने में सहयोग करें।

उधर अपर जिलाधिकारी आरके सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक एसके तिवारी माधौगढ़ थाने में पीड़ितों से रूबरू हुए। प्रभारी निरीक्षक रुद्रकुमार सिंह ने इस दौरान शिकायत कर्ताओं के साथ समन्वय में भूमिका अदा की।






Leave a comment