
रामपुरा (उरई )। नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने 12 दिसंबर को पद की शपथ लेने के बाद नगर को साफ सुथरा बनाये रखने की मंशा से अपने हाथों में झाडू थामकर सबसे पहले कस्बा के मोक्षधाम में सहयोगियों के साथ पहुंचकर सफाई अभियान की शुरूआत की। चेयरमैन की नेक पहल का नगरवासियों ने स्वागत करते हुये कहा कि अब वह भी इस अभियान में हिस्सेदार कर अभियान को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।
गौर तलब हो कि नगर पंचायत रामपुरा में लंबे अंतराल के बाद मतदाताआंे ने नगर पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह को समर्थन देकर विजयी बनाया था। 12 दिसंबर को चेयरमैन व सभासदों के शपथ ग्रहण के दौरान भी सभी ने नगर को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया था। उनकी इस मंशा के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को जन-जन का अभियान बनाना रहेगा। इसी नेक सोच को धरातल पर उतारने के लिये शुक्रवार को नव निर्वाचित चेयरमैन शैलेंद्र सिंह अनेकों सहयोगियों के साथ अपने हाथों में झाडू थामकर सबसे पहले कस्बा के मोक्षधाम में पहुंचे और समूचे परिसर की सफाई का अभियान शुरू किया। उन्होंने नगरवासियों से भी अनुरोध किया कि वह भी नगर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग करें और अपने-अपने आवासों के बाहर स्वतः सफाई करे नगर पंचायत का सहयोग करें। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने कहा कि उनका यह अभियान इसी तरह से चलता रहेगा। सबसे पहले ऐसे स्थलों की सफाई करायी जायेगी जहां से आम जनता के सरोकार सीधे जुड़े हुये हैं।






Leave a comment