कोंच-उरई । ग्राम चमेंड़ में मछलियों की चोरी कर लिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। तालाब पर काबिज पट्टाधारक महिला का आरोप है कतिपय लोगों ने जाल डाल कर मछलियां चोरी की हैं और जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने गाली गलौज कर मारपीट की धमकी दी।
ग्राम चमेंड़ निवासी महिला ऊषादेवी पत्नी कलूटे ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया है कि वह पट्टे बाले तालाब में मछली पालन करती है। आज जुझारपुरा निवासी कल्लन ढीमर पुत्र रामफल तथा कुछ अज्ञात लोगों ने तालाब में जाल डाल कर मछलियां चोरी कर लीं। जब उसने उन्हें ऐसा करने से रोका तो वे गाली गलौज पर आमादा हो गये और मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल ने मामले की जांच की बात कही है।






Leave a comment