
कानपुर। बालीवुड की फिल्म गालिब में मुंबई के जानेमाने कलाकारों के साथ दो महत्वपूर्ण भूमिकाओं में शहर के थिएटर आर्टिस्ट भी नजर आयेंगे।फिल्म में दिखलाया गया है कि एक आंतकवादी का बेटा और उसकी पत्नी यदि समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहते हैं तो उन्हें किन मुश्कलों का सामना करना पड़ता है।

एक मुलाकात में कानपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी डा.ओमेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरिवा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म गालिब की शूटिंग अभी नैनी व इलाहाबाद में चल रही है।
फिल्म में गालिब के पिता नजी़र के बेहद करीबी दोस्त तिवारी जी का किरदार डा. ओमेन्द्र निभा रहे हैं जबकि गालिब की स्कूल टीचर मीनाक्षी की भूमिका मूल रूप से कानपुर की ही आनामिका शुक्ला ने की है। आनामिका पिछले 8-10 सालों से मुंबई में हैं और कई धारावाहिकों, फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।

10 से 12 दिसंबर तक इस शेड्यूल में आनामिका व डा. ओमेन्द्र के विभिन्न दृश्यों का फिल्मांकन किया गया जिनमें दीपिका चिखालिया जी (रामानंद सागर जी के ऐतिहासिक धारावाहिक रामायण की सीता, इस फिल्म में गालिब की अम्मी शबाना), वरिष्ठ थिएटर एक्टर डा. अनिल रस्तोगी जी (इशकजादे fame, इस फिल्म में गालिब के grand father बशीर साहब), डा.अनिता सहगल (जानी मानी anchor/ actress, इस फिल्म में गालिब के स्कूल की प्रिंसिपल), मीर सरवर (बजरंगी भाईजान में मुन्नी के पिता, इस फिल्म में गालिब के वालिद नजी़र), निखिल पिताले यानी गालिब की भूमिका में, अजय आर्या (crime petrol fame, इस फिल्म में गालिब के स्कूल टीचर शेखर) व अनिता तिवारी (तिवारी जी की पत्नी) ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाये हैं साथ ही गालिब के दोस्त शक्ति के दादा के रोल में कानपुर के ही उमेश शुक्ला भी दिखेंगे।
फिल्म के निर्माता घनश्याम पटेल और एक्जीक्यूटिव प्रोडूसर कमलेश पटेल हैं।
डा. ओमेन्द्र ने कहाकि मैं दिल से आभारी हूं गालिब के स्क्रिप्ट राइटर श्री धीरज मिश्रा व निर्देशक श्री मनोज गिरी का जिन्होंने मुझे इतने बड़े character की जिम्मेदारी सौंपी। film Galib के सिनेमाटोग्राफर परमिंदर पांडे समेत unit के सभी साथियों ने सच मन मोह लिया, लंबे अर्से तक यह सभी लोग याद रहेंगे।






Leave a comment