उरई। श्रीमद भागवत कथा सप्ताह एवं ज्ञान समारोह के लिए गुपलापुर जसुआपुर में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिससे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया।
इसी के साथ गणेश पूजन का आज से कथा का प्रारंभ हो गया। 21 फरवरी तक कथा होगी जिसके बाद 22 फरवरी को पूर्णाहूति एवं भंडारा किया जायेगा। कथा प्रवक्ता आचार्य श्रीश्री 1008 अरविंद ब्रहमचारी शेखपुर अहीर हैं जबकि परीक्षित के रूप में श्रीमती वीरवती पत्नी स्व. वीरेंद्र सिंह सेंगर भूमिका निभा रही हैं।
समारोह संयोजक नीलम देवी और शिवराम सिंह सेंगर ने धर्मप्राण श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण के लिए पधारकर पुण्य लाभ उठाने की अपील की है।






Leave a comment