उरई। बेरोजगार युवाओं के प्रति संवेदनशीलता बरतने की बजाय उन्हें पकोड़ा बनाने के लिए धकेलने की बात कहकर उनका मजाक उड़ाया गया है। यह बात युवा लोकदल के विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश सचिव लियाकत अली ने कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर कोई पकोड़े बेच रहा है तो वह भी रोजगार है। इसकी बेराजगारों में जबर्दस्त प्रतिक्रिया हुई है। प्रधानमंत्री और उनकी सरकार को शर्मसार करने के लिए लोकदल के युवा जिलाध्यक्ष सुनील हिंदुस्तानी के नेतृत्व में आज कोंच बस स्टैण्ड पर युवाओं ने ठिलिया लगाकर पकौड़े तले और बेचा। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी युसुफ अंसारी उनकी हौसलाफजाई के लिए पहुंचे।
युवा नेता यतेंद्र प्रताप सिंह, महिला जिलाध्यक्ष रेखा सेंगर, साहुल सेंगर आदि ने भी विचार प्रकट किये। जिला महासचिव ध्रुव गुप्ता, कल्पना परिहार, कृष्णकुमार, आशीष रजक, दिव्यांशु निरंजन, गोविंद, हिमांशु गुप्ता, हीरा राठौर, नवल राजपूत, यश सेंगर, रोहित कुमार, अजय टिमरों, गोपाल तिवारी, अनूप तिवारी, आरती चैहान, श्याम सुंदर कुशवाहा, विमला देवी, गीता कुमार, सुखराम परिहार, आकाश कुशवाहा, राजीव सोनी, श्रीराम, विशाल बघौरा, छोटू कुमार, आरएस गुर्जर, प्रिंस राजावत, प्रद्युम्न नुनसाई, शोभित वर्मा, तरुण यादव, ताज आलम, कायम अंसारी, राघवेंद्र निरंजन, नितिन, दीपक टिमरो, अर्जुन कुमार, बाबा अहिरवार, अमित जादौन आदि उपस्थित रहे।






Leave a comment