
कोंच-उरई । शासन के एंटी भूमाफिया अभियान के तहत तहसील के अधिकारियों ने पांच गांवों में जाकर अपने सामने ही तकरीबन दो दर्जन से भी ज्यादा स्थानों पर से लोगों के कब्जे हटवाये। तहसीलदार भूपाल सिंह ने अपने सामने ही ऐसी जमीनों जिन पर अबैध रूप से लोगों ने फसलें तक बो रखीं थी, ट्रैक्टर से मिसमार करा कर जमीनों को मुक्त कराया। उन्होंने एक बार फिर ग्रामीणों को चेताया है कि सरकारी जमीनों पर अबैध कब्जा करने की हिमाकत कतई न करें, यह दंडनीय अपराध है। किसी भी सरकारी जमीन पर अबैध कब्जा जमाने बाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही बहुत ही कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नदीगांव के एसआई घनश्यामसिंह भी अपने थाना क्षेत्र के गांवों में मौजूद रहे।
ग्राम जमरोही कलां में तालाब, मरघट, खलिहान आदि से छह अबैध कब्जे हटवाये गये। यहां तहसीलदार भूपाल सिंह के अलावा राजस्व निरीक्षक विकासकुमार, लेखपाल रामकुमार, काशीप्रसाद, अशोककुमार आदि टीम में शामिल रहे। पनयारा में भी तालाब, खलिहान और खाद के गड्ढों पर कब्जा किये लोगों को प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम ने खदेड़ दिया। यहां चार कब्जे हटवाये गये। टीम में राजस्व निरीक्षक राजेन्द्रकुमार, लेखपाल हरीशंकर, बलरामसिंह, अंकिता, कौशलकिशोर आदि शामिल रहे। ग्राम वोहरा में तो सबसे ज्यादा कब्जे मिले, अधिकारियों ने तेरह जगह सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाये बैठे लोगों को खलिहान, तालाब, गांव की आबादी, खाद के गड्ढों, चकरोड आदि पर से कब्जेधारियों को बेदखल किया और जमीन सुरक्षित कराई। टीम में राजस्व निरीक्षक रामबालक, लेखपाल प्रेमकिशोर मुखिया, मुन्नालाल, रामधनी, दिलीपकुमार आदि शामिल रहे। ग्राम भेदपुरा माधौगढ में तालाब, चकरोड और खलिहान पर से कब्जेधारियों को हटाने की कार्यवाही की गई। यहां राजस्व निरीक्षक मुख्तार अहमद, लेखपाल आरती निरंजन, मुलायमसिंह, अमरसिंह, सुरेन्द्रसिंह आदि टीम में रहे। ग्राम लोहई में भी खलिहान, मरघट, कब्रिस्तान आदि के आधा दर्जन अबैध कब्जे हटाये गये। राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक प्रेमनारायण वर्मा, लेखपाल बालकेृष्ण, चंद्रप्रकाश साहू, वीरसिंह, नरेन्द्रकांत झा आदि मौके पर मौजूद रहे।






Leave a comment