
उरई। भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आज इलाहाबाद के होनहार छात्र दिलीप सरोज की पीट-पीटकर निर्मम हत्या के विरोध में आज जुलूस प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट में हंगामा काटा, और मोदी- योगी मुर्दाबाद के नारे लगाए।
भाकपा माले के नेता कामरेड राम सिंह चैधरी, कामरेड राजू कुशवाहा, कामरेड शिव वीर सिंह, कामरेड अशोक, कामरेड काशीराम वर्मा, कामरेड आसाराम, लखनलाल, देवीदीन कुशवाहा, धर्म सिंह, बालकराम, मंजू सविता, मुन्ना भदोरिया, राधेश्याम, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शहर में जुलूस प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने मोदी- योगी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय का चक्कर लगाया और बाद में राज्यपाल उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट उरई को सौंपा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कामरेड राम सिंह चैधरी ने कहाकि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बंदूक से बंदूक के जवाब पर कानून राज की धज्जियां उड़ाने वाले सवर्ण सामंती मानसिकता वाले अपराधियों ने इलाहाबाद के एलएलबी के छात्र दिलीप सरोज की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर एक बार फिर से योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हत्या बलात्कार लूट डकैती फर्जी एनकाउंटर की घटनाओं और 100 नंबर द्वारा किया जा रहा खुलेआम भ्रष्टाचार भगवा बिग्रेड की निजी सेनाओं द्वारा पैदा किये जा रहे भय के माहौल ने केंद्र की मोदी सरकार के 56 इंच के सीने द्वारा विकास की झूठी लफ्फाजी ने देश को 50 साल पीछे धकेल दिया है उन्होंने कहाकि बुंदेलखंड में जालौन, महोबा सहित अन्य जनपदों में ओलावृष्टि ने किसानों का भारी नुकसान किया है इसलिए प्रभावित किसानों की फसलों का सर्वे कराकर उन्हें तत्काल मुआवजा दिलाया जाए। बाद में नगर मजिस्ट्रेट को दिए गए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि इलाहाबाद के एलएलबी के होनहार छात्र दिलीप सरोज के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। अपराधियों के खिलाफ अदालत में तत्काल फैसला किया जाए ,जिससे दोषियों को कडी सजा मिल सके। चूंकि दिलीप सरोज होनहार छात्र था जोकि परिवार का जीवन भरण पोषण करने वाला इकलौता बेटा था इसलिए मृतक के परिवार को 50लाख का मुआवजा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को सम्मानजनक नौकरी प्रदान की जाए । प्रदेश में पुलिसिया लापरवाही फर्जी एनकाउंटर की जिम्मेदार अधिकारियों पर जुर्म के हिसाब से सजा के लिए जिम्मेदार माना जाए। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर योगी सरकार शीघ्र संज्ञान लेकर जवाबदेही सुनिश्चित करें । गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न, हत्याओं के जिम्मेदार प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दंडित किया जाए। सांसद विधायक निधियों को जवाबदेह बनाया जाए। ओलावृष्टि प्रभावित किसानों के कर्जे माफ किए जाएं । सवर्ण सामंती,दमन, सांप्रदायिकता पर राजनीति कर रहे संगठनों को ब्लैक लिस्टेड किया जाए।






Leave a comment