
रामपुरा-उरई । नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने रामपुरा में निनावली रोड़ पर पड़ी सरकारी जमीन पर दो नई योजनाओं के तहत जमीन की नाप कराई।
कई वर्षों से नियमित कचरा डालने की जगह के लिए जूझ रही नगर पंचायत रामपुरा ने इस समस्या का समाधान के लिए नगर से बाहर निनवाली रोड़ पर राजस्व विभाग द्वारा जगह की नपती कराई। नगर पंचायत की आय बढ़ाने के लिए सरकारी बस अड्डे के निर्माण के लिए जगह चिन्हित की गयी।इस सम्बंध में नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने कहाकि जो नगर की सबसे बड़ी समस्या थी वो नगर के कचरे को कहां इकट्ठा किया जाये, उसी को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ने गाट संख्या 893 आवंटित की जिसमे नगर के कचरे को डम्प किया जाये। जब कचरा ज्यादा इकट्ठा हो जाएगा तब उस कचरे को हाल ही में खोले गये कोटरा में कचरा पावर प्लांट को बेचा जायेगा, जिससे नगर पंचायत की आय में भी बृद्धि होगी।नगर पंचायत एक सरकारी बस अड्डे के निर्माण करने जा रही है जिसके लिए राजस्व विभाग द्वारा गाटा संख्या 896 आवंटित की गई हैं। जिससे वहां रोजगार भी बढ़ेगा और नगर पंचायत की आय में भी बृद्धि होगी।
राजस्व विभाग द्वारा नाप में आये तहसील माधोगढ़ से कानूनगो बलवन्त यादव, लाखन सिंह लेखपाल, संदीप लेखपाल,बलराम लेखपाल, योगेंद्र लेखपाल व नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, शिवकुमार बाबू , इमरान, इरफान, रविन्द्र, शानू सभासद, गुड्डू सभासद आदि जन मौजूद रहे।






Leave a comment