कालपी-उरई । गुरुवार को ड्यूटी के दौरान चलती रोडवेज बस में हृदय गति रुक जाने से कंडक्टर की मृत्यु हो गई प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की रोडवेज बस नंबर यूपी 93 ए टी 7720 कानपुर से झांसी की ओर सवारियां लादकर जा रही थी बस में ड्यूटी कर रहे कंडक्टर रोबिन मिश्रा को अचानक बस में अटैक पड़ गया हालत बिगड़ने पर कंडक्टर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में भर्ती कराया गया इसी दौरान रोबिन मिश्रा की मृत्यु हो गई सूचना पाकर आनन फानन में रोडवेज डिपो के ए आर एम अपराजिता श्रीवास्तव कालपी पहुंचे और मामले की जानकारी हासिल की रोडवेज कंडक्टर की मृत्यु होने पर साथी कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई ।






Leave a comment