जालौन-उरई । बुधवार को कुठौन्दा बुजुर्ग के खेत में मिले युवक के शव के मामले में उसकी बुआ ने उसके साथियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी तो पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग में बुधवार को सायं लगभग 3 बजे गांव के बाहर खेत में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। शव की शिनाख्त कदौरा निवासी दीपेश साहू उर्फ राजा (20) पुत्र महेश चंद्र साहू के रूप में हुई थी। उक्त मामले में मृतक की बुआ विजय लक्ष्मी पत्नी स्व. श्यामबाबू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वे लोग 13 फरवरी की रात्रि लगभग साढ़े सात बजे अपनी मारूती अर्टिगा गाड़ी से उरई में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकले थे। रात्रि में गेस्ट हाउस पहुंचने के कुछ देर बाद राजा गेस्ट हाउस से बाहर निकल आया। बाद में उनके साथ आया कुलदीप साहू जब बाहर निकला तो देखा कि गाड़ी के अंदर सिरसाकलार थाना क्षेत्र के ग्राम रिनियां शेखपुर निवासी राजा का दोस्त मुरारी उर्फ राज द्विवेदी गाड़ी के अंदर मुंह बांधकर बैठा है। जब उससे राजा के बारे में कुलदीप ने पूछा तो उसने बताया कि राजा बाहर कहीं निकल गया है कुछ ही देर में वापस आ जाएगा। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया तो दो बार फोन करने पर राजा ने कहा कि बस अभी आ रहे हैं। इसके बाद शादी समारोह में व्यस्त होने के चलते रात में किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सुबह लगभग 7 बजे जब वह वापस घर जाने के लिए तैयार होने लगे तो गाड़ी गेस्ट हाउस के बाहर न मिलने पर राजा को फोन किया गया तो फोन तो उठा लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद लगभग साढ़े 8 बजे उनके पास फोन आया कि उनकी गाड़ी जालौन कोतवाली में खड़ी है जो कुठौंदा बुजुर्ग के पास तालाब में पलटी मिली। इसके बाद पता चला कि राजा की हत्या कर उसका शव फेंक दिया गया था। जो गांव के बाहर स्थित एक खेत में पड़ा मिला। मृतक की बुआ ने उसके दोस्त मुरारी व उसके अज्ञात साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। उक्त संदर्भ में कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा का कहना है कि मामला पंजीकृत कर लिया गया है। अभी तक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट न आने से मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है। फिर भी पुलिस आशनाई और रुपयों के लेन-देन के मामाले को सामने रखकर जांच में जुटी है। साथ ही दीपेश के साथी मुरारी की भी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।






Leave a comment