उरई। शोहदों से परेशान किशोरियों ने पुलिस से कार्रवाई के लिए गुहार लगाई है। आरोपी युवक साले-बहनोई बताये गये हैं।
मामला कुठौंद थाने के भदेख गांव का है। परेशान बहनों के अनुसार उनकी मां नही है। पिता काम पर 15-15 दिनों के लिए बाहर चले जाते हैं। इसलिए अनाथ समझकर गांव के मनचले उन पर बुरी निगाह रखते हैं।
उन्होंने बताया कि उनके घर के सामने चाउमीन की दुकान है जिस पर बृजेश पुत्र देवीसिंह और उसका साला हीरा बैठकर जब वे लोग गुजरती हैं तो आपत्तिजनक हरकतें करते हैं। पुलिस ने प्रार्थना पत्र मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।






Leave a comment