उरई। नेशनल हाइवे पर शनिवार को ट्रक द्वारा कुचले जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
विवरण के अनुसार उरई कोतवाली क्षेत्र में बड़ागांव के पास बाइक से जा रहे रंगोली उर्फ राहुल निरंजन (26वर्ष) पुत्र रामगोपाल निवासी कपासी को पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे घटना स्थल से कुछ दूरी पर गाड़ी सहित पकड़ लिया गया।
तीन वर्ष पहले हो चुका था विवाह, अपने पिता की था इकलौती संतान
मृत युवक का विवाह तीन वर्ष पहले हो चुका था। वह एक मासूम बच्ची का पिता भी था। उसके पिता रामगोपाल निरंजन नदीगांव ब्लाॅक में मनरेगा के कार्डिनेटर हैं। वह अपने पिता की इकलौती संतान था। बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

Leave a comment

Recent posts