उरई। होली के उपलक्ष्य में माधौगढ़ थाने में शांति समिति की बैठक सामायिकता के अनुरूप गुदगुदी भरे माहौल में हुई। इस दौरान उप जिलाधिकारी सौजन्य कुमार विकास और पुलिस उपाधीक्षक अजय शर्मा ने लोगों से त्यौहार शांतिपूर्ण और गरिमामय माहौल में मनाने की अपील की।
एसडीएम ने कहा कि हमारे पारंपरिक त्यौहार देश की गंगा-जमुनी संस्कृति के अनुरूप सांझे हर्षोल्लास का अवसर है। इसलिए होली को भाई-चारे की भावना के साथ हंसीखुशी से मनाना चाहिए।
इस बात का ध्यान रखे कि त्यौहार के दौरान कोई ऐसा काम न किया जाये जिससे दूसरे को परेशानी हो। बिना सहमति के दूसरे पर रंग-गुलाल न डालें। उन्होंने कीचड़ और मोबिलआयल आदि के होली खेलने में प्रयोग को विकृत परंपरा बताया और कहा कि इसकी इजाजत किसी को नही दी जायेगी।
पुलिस उपाधीक्षक अजय शर्मा ने कहा कि होली की आड़ में ऐसा हुड़दंग नही होना चाहिए जो अराजकता का पर्याय हो। उन्होंने कहा कि शराब, गांजा आदि नशीली सामग्री की अवैध बिक्री पर पुलिस पैनी निगाह रखेगी और इसमें पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस दौरान मजहब नही सिखाता आपस में बैर रखना इन पंक्तियों के लेखक का सही नाम बताने पर सीओ ने अपनी ओर से संजू गुप्ता को पुरस्कृत किया।
प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य रविंद्र सिंह हरौली, भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश पतराही, कई प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a comment

Recent posts