
जालौन-उरई। रंगों का त्योहार आपसी सौहार्द का है इसे मिलजुल प्रेम से आपस में मनाये अगर किसी ने त्योहार के माहौल को खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी यह बात उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह ने चैकी पर आयोजित शांति समिति की बैठक में कही।
उप जिलाधिकारी भैरपाल सिंह ने नगरवासियों को होली का त्योहार शांति से उल्लास के साथ मनाये। पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार शर्मा ने कहा कि नगर में 25 स्थानों पर होलिका दहन होगा। इस मौके पर बिजली विभाग यह सुनिश्चित कर लें होली की लौ से बिजली के तार प्रभावित न हो। सपा नेता थोपन यादव ने होली पर शराब की दुकानों पर कड़ाई बंदी का पालन सुनिश्चित कराने की मांग की जिस पर कोतवाल भरोसा दिलाया कि बंदी पूरी तरह कड़ाई से करायी जायेगी। वहीं सभासद अनिल यादव ने गुरू मस्त राम पर नगर पालिका द्वारा डाली जा रही गन्दगी को बन्द कराने की मांग की वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक मनुराज तिवारी ने बाजार में अतिक्रमण होने की शिकायत की जिस पर होली के बाद व्यापारियों के साथ बैठक कर निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया। मुहम्मद रजा ने कहा कि रंग हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई नहीं जानता वह सिर्फ मुहब्बत का पैगाम देता है। उन्होंने नगर के मौलवियों से अनुरोध किया कि वह मस्जिदों से घोषणा करे कि अगर कोई हिन्दू भाई हम मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति पर रंग डाल दें तो उसका बुरा न माने तथा उसे विवाद का कारण न बनाये। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गिरीश कुमार गुप्ता कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा चैकी प्रभारी विश्वनाथ सिंह सफाई निरीक्षक सुरेश यादव, राजेश वाजपेयी, अशफाक राइन, जशवन्त सिंह, शिवेन्द्र सिंह सेंगर, ललित शुक्ला, ललित अग्रवाल, राजू यादव, श्रीगोविंद स्वर्णकार, मुहम्मद अय्यूब, महेंद्र सिंह गुर्जर आदि लोग उपस्थित थे।






Leave a comment