कोंच-उरई । कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम धौरपुर निवासी हरी बाबू का लड़का सागर अपने गाँव से खेती किसानी के लिए डीजल लेने के लिए असुपुरा मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप पर दोपहर के समय अपनी मोटरसाइकिल से आया हुआ था और उसने टैंक से डीजल लिया और अपने गांव धौरपुर वापस जा रहा था कि थोड़ी दूर चल के जगनपुरा पुलिया के पास पहुचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया राहगीरों ने देखा तो पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी तो मौके पर सागर के चाचा रवि भी आ गए और बेहोश पड़े सागर को कोंच स्थित जीबी हॉस्पिटल ले आये जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Leave a comment

Recent posts