तहसील गेट पर धरना सभा कर हत्यारों को फांसी की मांग

 

 

उरई। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति एवं आॅल आरक्षित टीचर्स एमलाइज द्वारा उन्नाव में अनुसूचित श्रीवास समाज की युवती को दिनदहाड़े जिंदा जलाने एवं इलाहाबाद में अनुसूचित पासी समाज दिलीप सरोज की सवर्ण दबंगों द्वारा निर्मम हत्या करने के विरोध में गांधी प्रतिमा के सामने तहसील गेट पर धरना दिया एवं डा. अंबेडकर चैराहा तक विरोध मार्च निकाला कर विरोध प्रदर्शन किया।

संगठन के जिला संयोजक सुंदर सिंह शास्त्री ने कहा कि प्रदेश सरकार दलितों एवं महिलाओं व बंचित समाज की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर दलितों एवं महिलाओं की हत्याएं जारी है। महिलाओं के साथ बड़े पैमाने पर अन्याथ अत्याचार एवं बलात्कार जारी है। प्रदेश में अराजकता एवं भय का वातावरण व्याप्त है। जिलाध्यक्ष रामप्रकाश गौतम एवं अजय प्रकाश श्रीवास ने बताया कि गत दिवस उन्नाव में सवर्ण जाति के युवकों द्वारा मोनी श्रीवास को दिनदहाड़े मिट्टी का तेल डालकर जला दिया। इसी तरह इलाहाबाद में कानून के छात्र दिलीप पासी की मात्र सवर्ण जाति के व्यक्ति को भूलवश पैर लड़ जाने के कारण मार-मारकर निर्मम हत्या कर दी। उन्होंने मांग की है कि हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा तथा पीड़ित को एक करोड़ की राशि मुआवजा स्वरूप दी जाए। दीनदयाल श्रीवास, श्रद्धानंद, भूपेन्द्र दोहरे, राकेश सरोज, रामकुमार श्रीवास आदि ने दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर क्षोभ व्यक्त करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने सरल कदम नही उठाते तो आगामी आम चुनावों में उसे परिणाम भुगतने होगे। धरना सभा में महेन्द्र भास्कर, बबलू कुमार, मलखान सिंह, रीना चैधरी, डा. राजेश कुमार श्रीवास, दीपेन्द्र सिंह, बीरेन्द्र बौद्ध, ओमप्रकाश बौद्ध अजय प्रकाश, राजेन्द्र सिंह बीरेन्द्र त्यागी, लायक सिंह आदि कई लोग उपस्थित

रहे।

Leave a comment

Recent posts