उरई । परीक्षा दे कर लौट रही छात्रा के साथ बस में छेड़छाड़ दरोगा को महंगी पड़ गई । जालौन के देव नगर चौराहे पर बस से खींच कर बुजुर्ग दरोगा पर लोगों ने जम कर जूते गिराये । खबर पा कर जालौन चौकी के प्रभारी ने मौके पर पहुँच कर दरोगा को हिरासत में ले लिया ।
छात्रा ने बताया कि वर्दी पहने पोपले मुँह वाले दरोगा के बगल में वह उरई से अपने को सुरक्षित समझ कर बैठ गई थी लेकिन उस बेहया दरोगा ने अपनी उम्र देखी न छात्रा की जो उसकी नातिन की उम्र की है । रास्ते में उसकी रसिया हरकतों से तंग बालिका ने अपने परिवार के लोगों को फोन कर दिया । जालौन में देव नगर चौराहे पर बस रुकते ही महिलाओं सहित बालिका के परिजनों ने दरोगा को बस से खींच कर उस पर झुमका गिराया । बाद में बेदम दरोगा ने गिड़गिड़ाते हुए कहा उससे गलती हो गई । जालौन चौकी के इंचार्ज विश्वनाथ यादव ने दरोगा को हिरासत में ले लिया । आरोपी दरोगा का नाम एस के त्रिपाठी बताया गया है जो औरैया का रहने वाला है और ललितपुर में तैनात है ।






Leave a comment