कोंच-उरई । आगामी 2 मार्च को होली के अवसर पर कोंच के केलरगंज में होने जा रहा महामूर्ख सम्मेलन कई मायनों में अनूठा होगा और लंबे समय तक लोग इसकी स्मृतियों को भुला नहीं सकेंगे। इसे ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाने के लिये आयोजक संस्था ‘बुंदेली संस्कृति एवं लोक कला संबद्र्घन संस्थानÓ के कार्यकर्ता लगातार मंथन बैठकें कर इसके साहित्य समायोजन को अंतिम रूप देने में लगे हैं। संस्था के जिम्मेदार लोगों की अगर मानें तो मूर्खाधिराज के बारातियों के लिये भी बहुत कुछ ‘खासÓ उनके पिटारे में होगा।
यहां केलरगंज स्थित शंकरजी के मंदिर पर आयोजक संस्था ‘बुंदेली संस्कृति एवं लोक कला संबद्र्घन संस्थानÓ की आवश्यक बैठक संस्था अध्यक्ष रमेश तिवारी की अध्यक्षता एवं मंत्री नरोत्तमदास स्वर्णकार के संचालन में संपन्न हुई जिसमें सम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में संस्था प्रबंधक पुरुषोत्तमदास रिछारिया, अभिषेक रिछारिया, अतुल शर्मा, संजय सोनी, सुशील दूरवार मिरकू, डॉ. मृदुल दांतरे, वीरेन्द्र त्रिपाठी, सौरभ मिश्रा, करुणानिधि शुक्ला, ऋषि झा, संदीप अग्रवाल, सूर्यदीप सोनी, गौरीशंकर झा, राहुल राठौर, कमलेश निरंजन, रूपेश सोनी, सुमित झा, गगन झा, राकेश गिरवासिया, कृष्णा सोनी, ऋतिक याज्ञिक, जितेन्द्र यादव, अनिल पटेल, दिलीप पटेल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। बैठक के बाद आयोजक संस्था के रमेश तिवारी तथा बरिष्ठ रंगकर्मी नरोत्तमदास स्वर्णकार ने बताया है कि आयोजन को ज्यादा से ज्यादा बुंदेली लुक देने और इसमें प्रयुक्त सामग्री को बुंदेली शैली की लोक बिधाओं, परंपराओं और लोक रीतियों के इर्द गिर्द रखने की दिशा में आगे बढा जा रहा है। आयोजन की खास बात यह होगी कि बुंदेली लोक परंपरा के मुताबिक आयोजन के खास आकर्षण मूर्खाधिराज ब्लॉक प्रमुख कोंच ऐंन्द्रकुमार सिंह बबलू विरगुवां बहैसियत दूल्हा अपनी बारात लेकर निकलेंगे जो बैंडबाजों से लैस होगी और नगर भ्रमण करती हुई आयोजन स्थल केलरगंज दोपहर एक बजे पहुंचेगी। सम्मेलन में न केवल मूर्खाधिराज के ढोल की पोल खोली जायेगी बल्कि उनके साथ आने बाले बारातियों की भी जमकर ‘कांयÓ उतारी जायेंगीं।
मूर्खों की जमात के मुखिया ‘महामूर्ख होंगे बबलू
पिछले चालीस दशक से भी अधिक समय से अनवरत आयोजित होते आ रहे महामूर्ख सम्मेलन में होली पर लोगों को गुदगुदाने के लिये 2 मार्च की अपरान्ह दो बजे स्थानीय केलरगंज में महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन को पूर्णता प्रदान करने के लिये अपेक्षित एक अदद ‘महामूर्खÓ का चयन भी मूर्खों की जमात ने कर लिया है और ब्लॉक प्रमुख कोंच ऐंन्द्रकुमार सिंह निरंजन बबलू विरगुवां को मूर्खाधिराज के पद पर प्रतिष्ठित करने के लिये अपनी सहमति जता दी है, जबकि बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन शिरकत करेंगे। इसके अलावा सांसद, विधायक, पालिका के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी मंच की शोभा बनेंगे। आयोजक संस्था ‘बुंदेली संस्कृति एवं लोक कला संबद्र्घन संस्थानÓ के अध्यक्ष रमेश तिवारी एवं मीडिया प्रभारी राहुल राठौर ने बताया है कि सम्मेलन की तैयारियां जारी हैं। बरिष्ठ रंगकर्मी द्वय स्व. श्रीराम शुक्ला पुजारी एवं स्व. विद्याराम स्वर्णकार खिलाड़ी को समर्पित इस कार्यक्रम में गीत संगीत से सजी हास्य व्यंग्य की बगिया के कई फूल लोगों को गुदगुदाने के लिये बेताब हैं। उन्होंने बताया है कि जो भी प्रस्तुतियां दी जायेंगी उनमें अधिकांश इस दफा के ‘महामूर्खÓ ब्लॉक प्रमुख कोंच ऐंन्द्रकुमार सिंह बबलू विरगुवां को केन्द्र में रख कर ही परोसी जायेंगी।






Leave a comment